Ad Code

Responsive Advertisement

CBSE Class 7 Hindi Grammar वचन

 

CBSE Class 7 Hindi Grammar वचन

शब्द के जिस रूप से उसके एक या अनेक होने का बोध होता है, उसे वचन कहते हैं; जैसे- किताब-किताब हिंदी में वचन के निम्नलिखित दो भेद होते हैं

  1. एकवचन
  2. बहुवचन

एकवचन – शब्द के जिस रूप से उसके एक होने का पता चले, वह एकवचन कहलाता है; जैसे- कपड़ा, स्त्री चाबी, पेंसिल, बकरी, कीड़ा-पत्ता, पंखा आदि।
बहुवचन – शब्द के जिस रूप से उसके एक से अधिक होने का पता चले, उसे बहुवचन कहते हैं; जैसे- कपड़े, स्त्रियाँ, पेंसिलें, बकरियाँ, पत्ते, पंखे आदि।

वचन में परिवर्तन के नियम (एकवचन से बहुवचन बनाना) –
अ से एँ बनाकर

एकवचनबहुवचनएकवचनबहुवचन
बहन
आँख
मेज
बहनें
आँखें
मेजें
रात
पुस्तक
भैंस
रातें
पुस्तकें
भँसें

‘आ’ से ए बनाकर

एकवचनबहुवचनएकवचनबहुवचन
कपड़ा
झगड़ा
बच्चा
कपड़े
झगड़े
बच्चे
घोड़ा
छाता
बेटा
घोड़े
छाते
बेटे

‘आ’ से एँ लगाकर

एकवचनबहुवचनएकवचनबहुवचन
माला
माता
मालाएँ
माताएँ
महिला
सभा
महिलाएँ
सभाएँ

‘उ’ ‘ऊ’ या औ में एँ जोड़कर

एकवचनबहुवचनएकवचनबहुवचन
बच्चा
बक्सा
बेटा
कमरा
पपीता
बस्ता
बच्चे
बक्से
बेटे
कमरे
पपीते
बस्ते
रसगुल्ला
पुस्तक
दाल
लड़का
पेड़ा
सिघाड़ा
रसगुल्ले
पुस्तकें
दालें
लड़के
पेड़े
सिघाड़े

‘अ’ ‘ऊ’ या औ में एँ जोड़कर

एकवचनबहुवचनएकवचनबहुवचन
तिथि
मक्खी
रीति
तिथियाँ
मक्खियाँ
रीतियाँ
सखी
मिठाई
पुड़िया
सखियाँ
मिठाइयाँ
पुड़ियाँ

‘ई’ को ‘इ’ या से याँ बनाकर

एकवचनबहुवचनएकवचनबहुवचन
पुड़िया
डिबिया
नारी
लड़की
चिड़िया
चुहिया
पुड़ियाँ
डिबियाँ
नारियाँ
लड़कियाँ
चिड़ियाँ
चुहियाँ
ताली
साड़ी
गाड़ी
गली
कुरसी
तालियाँ
साड़ियाँ
गाड़ियाँ
गलियाँ
कुरसियाँ

कुछ शब्दों के बहुवचन इस प्रकार बनाते हैं

एकवचनबहुवचनएकवचनबहुवचन
छात्र
युवा
कवि
छात्रगण
युवावर्ग
कवि वर्ग
दर्शक
तुम
नेता
दर्शकगण
तुम लोग
नेतागण

कुछ विशेष नियम

  1. संज्ञा के अतिरिक्त सर्वनाम शब्दों के भी वचन बदलते हैं।
  2. द्रव्यवाचक संज्ञा तथा भाववाचक संज्ञा का प्रयोग एकवचन के रूप में होता है।
  3. आदर देने के लिए सदैव बहुवचन को प्रयोग किया जाता है।
  4. कुछ शब्द सदैव बहुवचन के रूप में प्रयोग किए जाते हैं; जैसे- आँसू, दर्शन, हस्ताक्षर आदि।
  5. कुछ शब्द सदा एक वचन के रूप में प्रयोग किए जाते हैं; जैसे- बारिश, पानी, दूध आदि।
  6. संज्ञा या सर्वनाम शब्दों के वचन बदलने पर क्रिया का रूप भी बदल जाता है।

बहुविकल्पी प्रश्न

1. एक या अनेक का बोध कराने वाले शब्दों का रूप कहलाता है
(i) शब्द
(ii) वर्ण
(iii) संज्ञा
(iv) वचन

2. आदर प्रकट करने के लिए प्रयोग किया जाता है
(i) एकवचन
(ii) बहुवचन
(iii) विशेषण
(iv) इनमें से कोई नहीं

3. वह शब्द जिसका बहुवचन नहीं बनाया जा सकता
(i) मेज़
(ii) अमित
(iii) बहन
(iv) माता

4. इन शब्दों का प्रयोग सदैव एकवचन में होता है
(i) सत्य जनता
(ii) केला, संतरा
(iii) बेटा, मोटा
(iv) इनमें से कोई नहीं

5. आँख का बहुवचन है
(i) आँखों
(ii) आँखें
(iii) आँख
(iv) इनमें से कोई नहीं

6. बंदरी का वचन परिवर्तन कीजिए
(i) बंदरी
(ii) बंदर
(iii) बंदरियाँ
(iv) इनमें से कोई नहीं

7. ‘माला’ का वचन परिवर्तन कीजिए
(i) मालाएँ
(ii) माली
(iii) मालिन
(iv) इनमें से कोई नहीं

8. इनमें कौन-सा शब्द सदैव एकवचन के रूप में प्रयोग किया जाता है?
(i) होश
(ii) लोग
(iii) दर्शन
(iv) जनता

उत्तर-
1. (iv)
2. (ii)
3. (ii)
4. (i)
5. (ii)
6. (iii)
7. (i)
8. (iv)


Post a Comment

0 Comments